Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurसंविधान की शपथ के साथ जय भारत महासम्पर्क अभियान का समापन

संविधान की शपथ के साथ जय भारत महासम्पर्क अभियान का समापन

शहर कांग्रेस कमेटी का अभियान नवापुरा में सम्पन्न

गाजीपुर । शहर कांग्रेस कमेटी के “जय भारत महासम्पर्क अभियान” के तीन दिवसीय कार्यक्रम करने के उपरांत कार्यक्रम के अंतिम समापन के दिन 21 अगस्त की देर शाम को शहर कांग्रेस कमेटी के लोक प्रिय अध्यक्ष सुनील साहू के नेतृत्व में वार्ड नं 10 के नवापुरा मुहल्ले में साई बाबा मंदिर पर संविधान का शपथ दिलाया गया। शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशीत कार्यक्रम “जय भारत महासम्पर्क अभियान” कार्यक्रम में काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संविधान शपथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए०आई०सी०सी० सदस्य अमिताभ अनिल दुबे (पूर्व विधायक )ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलाया। पूर्व विधायक ने युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की केंद्र में मोदी की सरकार व उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार ने इस देश व प्रदेश को धोखा दे कर लुटा है मेरे भारत की भोली भाली जनता का महंगाई से कमर तोड़ दिया है आम आदमी परेशान व बेहाल है मेरे बेरोजगार नौजवान को आखिर इस सरकार से क्या चाहिए एक मात्र बस रोजगार,क्योंकि नौजवान वर्षों से पढ़ाई करने के बाद इधर उधर घूमता है रोजगार के लिए और जब उनके पास रोजगार ही नहीं होगा तो वो करेंगे क्या इसलिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से ये कहना चाहूँगा कि युवाओं को रोजगार दो युवा को रोजगार चाहिए आपकी लंबी लंबी कथनी नहीं चाहिए मोदी जी आपकी कथनी व करनी में बड़ा ही फर्क है हो सके तो कुछ काम कीजिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर अध्यक्ष ने शहर कांग्रेस के सभी वार्ड अध्यक्षों व अपनी कमेटी के सभी पदाधिकारियों को तीन दिवसीय कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी इस तरह से मेरा साथ दें तो मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहूँगा की 2022 के चुनाव में गाजीपुर से कांग्रेस का परचम लहराएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष कुमार राय,रतन तिवारी,सदानन्द गुप्ता,अनुराग पाण्डेय,अरुण कुमार श्रीवास्तव,रईश अहमद,संदीप विश्वकर्मा,अभय कुशवाहा,शक्ति आनंद,मो०वाशिफ आलम,अवधेश साहू,ललित मोहन तिवारी,राजेश कुमार श्रीवास्तव,राजेश गुप्ता,रविंद्र नाथ चौहान,रोहित विश्वकर्मा,संजय खरवार,रोहित विश्वकर्मा,मोहम्मद इस्लाम,राशिद हाशमी,शेरू मोइनुद्दीन,सूर्य प्रकाश गुप्ता,प्रिंस कुशवाहा,कृष्ण कुमार निषाद,भूवाल यादव,शहनवाज सिद्दीकी,जावेद अख्तर,प्रिंस कुशवाहा,आलोक यादव, निरहू साहब,पप्पू महाराज, कृष्ण गोपाल,सोमारी देवी, परमहंस यादव,केदार राम, राम अवतार,पप्पू पंडित जी,राम अवतार,केदार मोदनवाल,सोहराबअली, लियाकत अली,रामाश्रय राधेश्याम,अमूल गुप्ता, आनंद गुप्ता,अंगद प्रसाद, नेहाल अहमद,अमन,विजय नारायण,किशन यादव, मनोज वर्मा,साहिल खान, निसार अली,साहब लाल, मोहम्मद जमशेद आदि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular