गाजीपुर। शनिवार को ब्लॉक मरदह के बरही रविदास मंदिर पर जय जवान जय किसान के तहत ब्लॉक स्तरीय किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव डॉ राहुल राजभर ने कहा कि जब इस देश का अन्नदाता सुरक्षित नहीं है उसकी बात नहीं सुनी जाती है आज किसान का बेटा फफक फफक कर रो रहा है फिर भी क्रूर और निर्दई केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए उनको लाठियां और गोलियों से भूना जा रहा है और उन को आतंकवादी घोषित किया जा रहा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है इतना तो अंग्रेजी हुकूमत में भी तानाशाही नहीं चलती थी यह सरकार किसान विरोधी है नौजवान विरोधी है दलित एवं छात्र विरोधी है हमें तीन कृषि काला कानून का विरोध जब तक करेंगे जब तक इसको वापस केंद्र सरकार ना ले ले हमारे आदरणीय सोनिया गांधी जी राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी जी अजय कुमार लल्लू जी पूरी कांग्रेस पार्टी किसान के साथ खड़ी है।
जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कृषि कानून बिल जब तक वापस नहीं होगा हम लोग सड़क से लेकर सदन तक विरोध करते रहेंगे क्योंकि हम किसान के बेटे हैं जिस तरह आए दिन इस उत्तर प्रदेश के अंदर किसानों का खेत छुट्टा पशुओं से चराया जा रहा है खाद बीज महंगी होती जा रही है बिजली का बिल चौगुना बढ़ रहा है गैस सिलेंडर का दाम बढ़ रहा है इसलिए जब तक पूरे उत्तर प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी किसी भी व्यक्ति का भला होने वाला नहीं है पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय जी ने कहा कि आज गाजीपुर की शुगर मिल बंद है नहीं तो किसानों को काफी फायदा मिलता था किसान अपनी गन्ना शुगर मिल में ले जा कर बेचता था और अधिक मात्रा में गन्ना की खेती करता था आज वह भी बंद पड़ी है । बहादुरगंज की कताई मिल बंद है सारा कल कारखाना ठप पड़ा हुआ है केवल महंगाई की मार है हमें बीजेपी सरकार का हर मोर्चे पर विरोध करना है। आने वाला 2022 में प्रियंका जी और अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है आप लोग कांग्रेश के हाथों को मजबूत करें ।
इस मौके पर मुख्य रुप से चंद्रिका सिंह, संटू जैदी,सतीश उपाध्याय, मोहन चौहान, महबूब निशा,प्रदीप निषाद,मनोज कुमार ,संजय यादव ,गुलबास यादव, दरोगा पांडे,गीता बसफोर,राजनाथ बौद्ध ,शान शाह आलम,फुल अंदर यादव ,मनोज कुमार,रमाशंकर राम, अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार अमन ने किया संचालन डॉक्टर अवधेश भारती ने किया