Friday, February 14, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurपत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्दांजली

पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्दांजली

गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को एसोसिएशन भवन में शोकसभा आयोजित कर जनपद के पत्रकार व पत्रकारों के सम्बन्धितयों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया वहीं भदौरा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने भी शोक व्यक्त कर श्रद्दांजली अर्पित की है।

एसोसिएशन के सदस्य देवब्रत विश्वकर्मा की माता उमरावती देवी 62 वर्ष निवासी उर्दू बाजार, गाजीपुर व विवेक कुमार सिंह विक्की के बड़े पिता सुरेश प्रसाद सिंह 70 वर्ष निवासी ग्राम गहमर तथा वरिष्ठ पत्रकार श्याम जी पाण्डेय 65 वर्ष पत्रकारपुरम, कमच्छा वाराणसी मूल हरिशंकरी गाजीपुर के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। शोकाकुल परिजनों के इस दुख की घड़ी में ढांढस बधाया गया। गुरूवार को एसोसिएशन भवन में सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शान्ति की कामना ईश्वर से की। शोकसभा में अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय,महामंत्री चन्द्र कुमार तिवारी,पत्रकार अनिल उपाध्याय,गुलाब राय, आर सी खरवार, अशोक श्रीवास्तव, रविकान्त पाण्डेय, विनय कुमार सिंह, अनिल कश्यप, आशुतोष त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, सुर्यवीर सिंह, अभिनव चतुर्वेदी, पवन श्रीवास्तव, रतन कुमार विक्की, शिवप्रताप तिवारी, अजय राय बबलू, वेदू, अभिषेक सिंह, विनय तिवारी, विवेक चैरसिया विक्की, दुर्गविजय सिंह, विनोद गुप्ता, शिवकुमार, जितेन्द्र यादव, शशिकान्त यादव, अवधेश यादव, मंजीत चोैरसिया सहित अन्य पत्रकार बन्धु मौजुद रहे।भदौरा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकार विवेक सिंह विक्की के बड़े पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है जिनमें अखंड गहमरी,सुमन्त सिंह सिकरवार,शैलेंद्र चौधरी,दीपक जायसवाल, संदीप शर्मा, मारूफ अहमद खान,नसीम खान, सत्या उपाध्याय,उपेंद्र सिंह फजीहत, हैदर अली, इजहार खान, अनिल राय रेवतीपुर सहित अन्य लोग शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login