अभी अभी : अतीक के बेटे ने बैरक में सर फोड़ा,अस्पताल में भर्ती !

0
454

प्रयागराज/ लखनऊ । अभी अभी समाचार मिला है कि अतीक अहमद का बेटा उमर जो नैनी जेल में विरुद्ध है वह बैरक की दीवार में अपना सर फोड़ लिया है। इसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया है। मालूम हो कि अतीक और चाचा अशरफ की हत्या के बाद अतीक का दुसरा बेटा अली कल लखनऊ जेल में पिता और चाचा की हत्या की खबर सूनकर फूटफुट कर रोया था। वह नाश्ता और खाना खाने से भी इन्कार कर दिया था। इधर आज सोमवार को दोपहर के बाद उमर ने दीवार में सर फोड़ लिया है,जिसे प्रशासन आनन फानन में अस्पताल पहुंचा दिया है। समाचार दिये काने तक इसकी स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here