गाजीपुर। वृद्ध की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बडे़सर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी धर्मराज कुशवाहा 62 वर्ष रविवार की रात अपने ट्यूबवेल पर सोये हुए थे,जिनका गला दबा कर हत्या कर दी गयी। परिजनों ने बताया कि रोज की तरह मौर्या कटरा के पीछे स्थित ट्यूबबेल पर सोने गये थे। इनके तीन पुत्रो में एक नोयडा नौकरी करते हैं जबकि एक अन्य दिल्ली किसी काम से जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही वापस लौट आये जबकि मृतक के भाई व एक पुत्र घर पर सो रहे थे। परिजनों के अनुसार हत्यारे हत्या की नीयत से आये थे।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ेसर पुलिस मौके पर पहुंची गयी और छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। परिजनों से वार्ता कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा घटना के अनावरण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पोस्टमार्टम हाऊस पर देर शाम तक चंदन राय,कृष्णा नन्द उपाध्याय,सुरेश कुशवाहा, अंशु राय, राजेश कुशवाहा पूर्व जिलाध्यक्ष सपा,भाजपा पूर्व प्रत्याशी जंगीपुर रामनरेश कुशवाहा,मनोज उपाध्याय (डिहवा)आदि सैकड़ों लोग जमे हुए थे।