गाजीपुर।जनपद में पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोकप्रिय (अल्पायु एक्सप्रेस) के पत्रकार किरण नाई की बहन सरिता नाई का विवाह राहुल शर्मा के साथ मुंबई में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जो काफी चर्चित रही।शादी समारोह में पत्रकार जगत सहित नेताओं और अभिनेताओं ने शिरकत की।जानकारी के अनुसार सरिता नाई मूल रूप से गाजीपुर जिले के हंसराजपुर बभनौली की रहने वाली है तथा राहुल शर्मा नन्दगंज के किशोरी गांव के रहने वाले हैं।दोनों ने सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों के सामने एक दूजे के साथ जीवन निर्वाह करने की कसमें खाई।उपस्थित लोगों से वर वधू को आशीर्वचन देते हुए दोनों के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से मंगलमय कामना किया।