आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन एवं क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के संयुक्त तत्वाधान में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में जनपद के समस्त खिलाडी क्रिकेट से इतर पारंपरिक रूप से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया |

प्रतियोगिता में स्वामी सहजानंद, सी०पी०सी०, रोटरी क्लब, इनर व्हील, जी०डी०सी०ए०, आर०एस०एम०आई०टी तथा एन०वाई०सिनेमाज की पतंग उड़ाई गयीं | आयोजकों द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सी०पी०सी० के तरफ से शहंशाह खान ने पहला, जी०डी०सी०ए० के पवन राय ने दूसरा, एन०वाई० सिनेमाज के लवकुश कुमार ने तीसरा, आर०एस०एम०आई०टी के सीमान्त सिंह (रणजी ख़िलाड़ी) ने चौथा तथा रोटरी क्लब के संतोष केशरी ने पांचवां स्थान हासिल किया | प्रतियोगिता के उपरांत रंजन सिंह, ज्ञानशील त्रिपाठी, सीमान्त सिंह (रणजी खिलाडी), संतोष पाठक, स्मृति राय, संतोष केशरी, शहंशाह खान, पवन राय, अश्वनी राय, पवन राय सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों व खिलाडियों ने नव नियुक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया | इस अवसर पर शाश्वत सिंह ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से मुझे अध्यक्ष पद पर आसीन किया है उस पर मैं हरसंभव खरा उतरने का प्रयास करूँगा | क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह ने कहा कि क्रिकेट से इतर इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के आयोजन से नए अनुभूति के साथ ही नए उर्जा का संचार करने में सहायक सिद्ध होता है |

