रिहाईसी झोपड़ी में आग लगने से लाखो का सामान जल के खाक

0
308


गाजीपुर। जनपद के सुहवल थाना के गौरा गाँव में अभिलेशवर यादव व कौलेश्वर यादव के बुधवार की सुबह आग लगी गयी घर में रखा खाने पीने रहने ओढने का सामान जल के खाक हो गया, लेखपाल रामराज यादव को लेकर मौके पर पहुचे छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा सहित पूर्व प्रधान सतेन्द्र राय, उच्च अधिकारियो से बात कर रोहित सिंह,राम निवास राय,रामनिवास यादव,बब्लू मदद दीलाने का भरोसा राय, मनोज राय, राम अशीष यादव आदि ने यथोचित मुआवजा दिलाने की मांग की है जिसे अधिकारियों ने भरोसा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here