गाजीपुर ।नगर के सिंचाई विभाग चौराहे से विकास भवन चौराहे तक सड़क में पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क बनाने के बजाय खानापूर्ति कर सड़क को वैसे ही छोड़ दिया गया है जिससे पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है और वर्षांत हो जाने से आम राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,वही सड़क पर दो पहिया व चार पहिया वाहन गड्ढे में धस जा रही है जिससे बड़ी दुर्घटना घटने कि आशंका बनी हुई है, जिसमें आये दिन राहगीरों से लेकर बच्चे गिर जा रहे हैं, सबसे ज्यादा दिक्कत तो विद्यालय आने-जाने वाले छोटे बच्चों को हो रही है। जिससे नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
युवा समाजसेवी व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जी से दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई कर यथा शीघ्र सड़क बनवाने की मांग की है।