गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का 27 फरवरी को जनपद में आगमन हो रहा है। कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर दिन में 12 बजे मुहम्मदाबाद में स्थित महादेवा मंदिर पहुंचेंगे। 12 से 12.45 बजे तक यहां पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद अपने निवास स्थान ग्राम मोहनपूरा के लिए प्रस्थान करेगे। 1.10 से साढ़े 4 बजे तक मोहनपूरा में आयोजित सत्यनरायण कथा में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात नगर के मिश्रबाजार स्थित अग्रहरी हाल के लिए प्रस्थान करेंगे। साढ़े 5 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे।