लोकेश मिश्र ने जीता टाइटल बेल्ट

0
193

गाज़ीपुर। सैदपुर क्षेत्र के अमेहता गांव निवासी लोकेश मिश्रा पुत्र अखिलेश्वर मिश्रा ने एमएमए फाइट में हरियाणा को हराकर जनपद का नाम रोशन किया है। लोकेश ने मात्र एक मिनट तीस सेकेंड में हरियाणा के फाइटर एम तेजा को नाक आउट कर दिया। अभी हाल ही में दिल्ली में आयोजित आठ देशों के साथ चल रहे नॉकआउट कम्बेट लीग के फाइनल में हरियाणा को हराकर गाज़ीपुर का नाम रोशन करते हुए टाइटल बेल्ट अपने नाम किया था। वर्तमान में लोकेश मुंबई के पवई में रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं और वही से निःशुल्क एमएमए फाइट कोचिंग सेंटर चलाकर लोगो को सेल्फ डिफेंस और अन्य तरह से लोगों को प्रशिक्षित करते हैं। वहीं लोकेश के टाइटल बेल्ट जीतकर हरियाणा से मुंबई आने पर नितेश व बीजेपी के पूर्व सांसद मिश्रा मनोज कोटक ने उन्हें सम्मानित किया। बताया कि लोकेश न केवल एक कामयाब फाइटर है बल्कि एक बहुत अच्छे ट्रेनर भी हैं। हीरानंदानी हेरिटेज गार्डन में वो दर्जनों बच्चों को निःशुल्क ट्रेनिंग देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here