Friday, April 19, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurकोटेदार : मांग महोत्सव का पोस्टर लगाया और सौंपा मांग पत्र

कोटेदार : मांग महोत्सव का पोस्टर लगाया और सौंपा मांग पत्र

गाजीपुर। कमीशन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत कोटेदार संगठन द्वारा आज रविवार 5 सितंबर को कोटेदार विरोध दिवस/ मांग महोत्सव मनाया गया और अपने ग्यारह सूत्रीय मांगों के सन्दर्भ में ज्ञापन सौपा गया। इस क्रम में जमानियां के कोटेदारों ने अपने दुकानों पर मांग महोत्सव का पोस्टर लगाकर विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन में कोटेदार अपने हाथ में काली पट्टी बांध कर व अपने-अपने दुकान पर अपनी मांगों का बैनर लगा कर विरोध करेंगे। जिस तर्ज पर 5 अगस्त को प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोटे की सभी दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया था अब उसी तर्ज पर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की जिला इकाई  5 सितंबर को कोटेदार विरोध दिवस व मांग महोत्सव मनाने का निर्णय लिया था।

प्रदेश के कोटेदारों का कमीशन 300 रूपये प्रति कुंतल किए जाने, एमडीएम, आंगनबाड़ी के राशन योजना शुरू होने से अब तक कमीशन, व भाड़ा दिए जाने, बिक्री रजिस्टर व वितरण प्रमाण पत्र की व्यवस्था समाप्त किए जाने, कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान गंवा बैठे कोटेदारों के परिजनों को बीमा राशि के रूप में 50 लाख का भुगतान किया जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

इसे लेकर पिछले दिनों से बैठकों का दौर जारी था। ऑल इंडिया प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन के आह्वान पर 5 सितम्बर को इलाके के कोटेदार विरोध दिवस व मांग महोत्सव मनाएंगे। इसके लिए शनिवार को कोटेदारों ने बैठक कर रणनीति तय की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular