हर्षोल्लास के साथ ईद मनायीं गयी
गाज़ीपुर /आज दिनांक 11.04.2024 को जनपद गाजीपुर में ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमणशील होकर इस त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा रहा है। महोदय द्वारा विशेश्वरगंज स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज को अपनी उपस्थिति में सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, एसडीएम सदर, थानाध्यक्ष कोतवाली तथा केंद्रीय बल सीआईएसएफ के जवान मौजूद थें।
