Friday, March 29, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurमनोज बाबा ने थामा सपा का दामन

मनोज बाबा ने थामा सपा का दामन

गाजीपुर । भाजपा से कल इस्तीफा देकर आज मंगलवार को मनोज पाण्डेय ‘बाबा’ ने सपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर मनोज बाबा ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दमनकारी,दंभी और घमंडी सरकार को उखाड़ फेकना है।

सेवराई में आयोजित सभा में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार मजलूमों के उनके अधिकार से ही बंचित नहीं कर रही बल्कि किसानों की जमीनें भी हड़पना चाहती है। जनता मन बना चुकी है कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।

सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ओमप्रकाश गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक हैं। इस तहजीब को कायम रखने के लिए समाज में भाईचारा बनाने के लिए अपना सर्वस्‍व जीवन न्‍यौछावर कर दिया है। इसके लिए उन्‍होने बड़ी कुर्बानी दी है। कभी-कभी ऐसा वक्‍त आता है कि बड़े से बड़े लोगों के पैर डगमगाने लगते हैं लेकिन पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने जमानियां विधानसभा में भाईचारा कायम रखने के लिए सारा विष स्‍वयं पी लिया है। सारा अपमान सहते हुए भी ओमप्रकाश सिंह ने हमेशा गंगा-जमुनी तहजीब के पक्षधर रहे हैं। उन्‍होने बताया कि ओमप्रकाश सिंह ने क्षेत्र में शिक्षा, खेल और विकास के लिए हमेशा कार्य किया है। जिसके चलते आज कर्मसार के कई खिलाड़ी राष्‍ट्रीय टीम में खेल रहे हैं।

इस मौके पर अशफाक खान ने बताया कि शिक्षा ही विकास का अलख जगाता है। ओमप्रकाश सिंह ने युवाओं को उच्‍च शिक्षा दिलाने के लिए चाहे बीएचयू हो, लखनऊ हो, दिल्‍ली हो या कलकत्ता जैसे बड़े शहरों में हर संभव मदद करते रहते हैं। अशफाक खान ने बताया कि कोरोना काल जैसे भयंकर महामारी में ओमप्रकाश सिंह ने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। गरीब, असहाय लोगों की हर संभव मदद किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular