मरदह थानाध्यक्ष को रेवतीपुर का प्रभार,सुरेश प्रसाद सिंह सुहवल एस.ओ.

0
146

जनपद के कई थानाध्यक्ष इधर से उधर

गाजीपुर। बीती रात पुलिस अधिक्षक ने जनपद के विभिन्न थानाध्यक्षों की तैनाती में भारी फेरबदल किया है। नए स्थानांतरण के मुताबिक कासिमाबाद थानाध्यक्ष बलवान सिंह को मरदह थाने की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा मरदह थानाध्यक्ष कमलेश पाल को प्रभारी निरीक्षक थाना रेवतीपुर जबकि थानाध्यक्ष रेवतीपुर दिव्य प्रकाश सिंह को थानाध्यक्ष सादात और प्रभारी एसओजी श्याम जी यादव को थानाध्यक्ष कासिमाबाद नियुक्त किया गया है। वही सुहवल थानाध्यक्ष बिन्द कुमार को प्रभारी एएचटीयू जबकि एएचटीयू प्रभारी विवेक श्रीवास्तव को डीसीआरबी प्रभारी तथा डीसीआरबी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक सुहवल और थानाध्यक्ष सादात सूर्य प्रकाश मिश्रा को विवेचना सेल तथा सर्विलांस सेल प्रभारी विनीत राय को प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here