
गाजीपुर। विगत 5 फरवरी को रामप्यारी पत्नी स्वर्गीय रामजी तिवारी का अलसुबह लगभग 8 बजकर 30 मीनट पर देहांत हो गया वह लगभग 95 वर्ष की थी उनके घर आने जाने वालो का तांता लगा हुआ है।ज्ञात हो कि कुछ दिनो पहले एक दुर्घटना मे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था।रामप्यारी के पुत्र और गोपीनाथ कालेजेज के प्रबंधक राकेश तिवारी जो गोपीनाथ महाविद्यालय, गोपीनाथ फार्मेसी, गोपीनाथ आई टी आई सहित अनेक कालेजो के प्रबन्धक और एक समाजसेवी है ने बताया कि मातृ कृपा से ही यह सारा कुछ सम्भव हो पाया है उनका जाना एक अपूर्णनीय क्षति है। जिसकी भरपाई दुनिया की कोई दौलत और व्यक्ति नही कर सकता।उन्होंने बताया कि माताजी का त्रयोदशाह/ब्रह्मभोज 17 फरवरी 2021 दिन बुधवार को देवली मे होगा।