कल शाम हुए बारिश के कारण जनपद गाजीपुर के नेहरु स्टेडियम में अंडर 16 का अंतर जनपद ट्रायल का चौथे और अंतिम सलेक्शन मैच विलम्ब से मऊ जनपद व बलिया जनपद के बीच खेला गया | मैच के पूर्व वरिष्ठ अंपायर ए०पी० सिंह एवं ए०पी० भानु ने पिच का मुयायना किया | आज सुबह से ही जीडीसीए की टीम पिच सुखाने में तत्पर थी | विलम्ब के कारण आज का मैच 20 ओवर का कराने का निर्णय लिया गया | बलिया ने टॉस जीतकर कर मऊ को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम का सौरभ यादव (23 रन) और राघव के 21 रन की बदौलत 136 रन का स्कोर खड़ा किया | बलिया के तरफ से एहतेशाम खान, अमन वर्मा तथा आकाश यादव ने 2-2 विकेट लिया | जवाब में 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बलिया की टीम मात्र 44 रन पर ही सिमट गयी | मऊ के निलेश राजभर नपी-तुली गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिया | मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दो वरिष्ठ अंपायर ए०पी० सिंह एवं ए०पी० भानु एवं स्कोरर आशुतोष बाजपाई उपस्थित थे |

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, गाजीपुर मंडल ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, अजय सर्राफ, राजेश प्रसाद ,योगेश कुमार वर्मा, डिस्ट्रिक्ट पैनल के अंपायर वैभव सिंह, राजेश प्रसाद कुशवाहा, ज्ञानशील त्रिपाठी, मो० आरिफ, क्यूरेटर संजय यादव, कोच रंजन सिंह, रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा, नरेन्द्र, मो० सकिल सहित दोनों टीमों के प्रशंसक उपस्थित थे |

