गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 15 श्रेणी की चयनित महिला खिलाडियों की सूची जारी की गयी | सूची के अनुसार गाजीपुर मंडल की ख़ुशी यादव, अर्पिता यादव तथा अदिति को चयनित किया गया है | चयनित खिलाडियों ख़ुशी यादव, अर्पिता यादव तथा अदिति का मेडिकल परिक्षण आगामी 04 नवम्बर 2024 को श्रीराम मूर्ति स्मारक एफ.एम.आई.सी, विश्वास खंड – 2, लोहिया पथ, गोमती नगर, लखनऊ को प्रातः 10:00 बजे शुरू होगी | सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने चयनित सभी खिलाड़ियों से अपील की कि नियत तिथि 04 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से पहले अपने मूल जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड तथा पिछले तीन कक्षा के मार्कशीट के साथ एक-एक छायाप्रति सहित नियत तिथि 04 नवम्बर 2024 को श्रीराम मूर्ति स्मारक एफ.एम.आई.सी उपस्थित होना सुनिश्चित करें | उदाहरण के लिए यदि कोई महिला खिलाड़ी कक्षा 08 में पढाई कर रही है तो उसे कक्षा 5, 6 व 7 का मूल मार्कशीट लेकर जाना होगा | असुविधा की स्थिति में रंजन सिंह मोबाइल नंबर 7839349331 से सम्पर्क कर सकते हैं |