जमानियां, गाजीपुर : भारतीय जनता पार्टी जमानिया नगर मंडल की बैठक गुरुवार को पांडेय मोड़, जमानियां स्थित बजरंग आईटीआई कॉलेज में हुईं सम्पन्न। आज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी जमानियां बृजेन्द्र राय जी उपस्थित रहें। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता जी ने किया।
बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा, केन्द्र सरकार द्वारा जारी बजट पर चर्चा और डाटा प्रबंधन पर चर्चा किया गया। मुख्य अतिथि बृजेन्द्र राय ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट पेश किया है जिसमें हमारे समाज के निचले तबके से लेकर उच्च वर्ग एवं मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान दिया गया है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले पांच लाख तक की आय वाले लोगों को आयकर देना पड़ता था लेकिन अब इस बजट में इस सीमा को बढ़ाकर सात लाख कर दिया गया है जो कि एक ऐतिहासिक एवं स्वागत योग्य फैसला है। इस फैसले से अनेकों मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधे लाभ होगा। बृजेन्द्र राय ने कहा कि ऐसे अनेक शानदार फैसले इस बजट में लिए गए हैं जिसे हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को आम जनता तक पहुंचाना चाहिए जिससे जनता जागरूक हो एवं पार्टी द्वारा देशहित में किए जा रहे कार्यों को जानें। बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारी सदस्यों का आभार व्यक्त और बैठक की समापन की घोषणा वरिष्ठ नेता जगदीशचंद्र वर्मा जी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से तार्केश्वर वर्मा पूर्व अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष सत्यजीत, संजीत यादव विधानसभा आईटी सेल संयोजक, सोनम शर्मा मंडल आईटी संयोजक, पुष्पा निषाद, संतोष गुप्ता, राजू पांडे, कमल निगम इत्यादि उपस्थित रहे।
