रेवतीपुर में कल, सुहवल में 17 दिसम्बर को
गाजीपुर । शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत छूटे हुए गावं में पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड सोमवार दिनांक 14 दिसम्बर से बनाया जाएगा। इसके तहत सोमवार को रेवतीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से शुरु होगा। निम्न माइक्रोप्लान के तहत ग्राम सभाओं में गावो में कैंप लगाकर बनवाया जाना हैं। रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह दस बजे से कैंम्प लगेगा, उसी क्रम में नवली, नगसर नेवाजू राय, सुहवल, उत्तरौली, सोनवल, पकडी, कालूपुर,ताडीघाट, त्रिलोकपुर, पटकनियां ,वसुका, युवराजपुर , गोहंदा विशुनपुरा, डेढगावां, गौरा, सुजानपुर, नूरपुर, उधरनपुर गावों में क्रमवार कैंम्प लगा कर गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा ।मालूम हो कि आयुष्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें पात्र लाभार्थी को पांच लाख तक के इलाज नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है इसलिए पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाना आवश्यक है । इस मामलें में रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक इमाम हुसैन सिद्दकी ने बताया कि छूटे पात्र लोगों का कैंम्प लगा विभिन्न गाँव में गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा ताकि उन्हें सरकार के द्वारा प्रद्त्त सुविधा मिल सके । इसके लिए क्षेत्र में कार्यरत सभी आशा वर्करों को निर्देशित कर दिया गया है।