Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurमेगा वैक्सिनेशन : प्रत्येक ब्लाक में बीस मोबाईल टीम

मेगा वैक्सिनेशन : प्रत्येक ब्लाक में बीस मोबाईल टीम

गाजीपुर। कोविड़-19 टीकाकरण से सभी ब्लाक, सीएचसी केन्द्र व पीएचसी केन्द्रों को आछादित करने के उदेश्य से जनपद में चार दिन तक मेगा कैंप लगाने का निर्देश दिया गया गया है। इसके लिए प्रत्येक ब्लाक में बीस मोबाईल टीम गठित की जा रही है। इसके तहत डा० उमेश कुमार ने निर्देश जारी कर कहा है किवदिनांक 19 अक्टूबर 21 से 24 अक्टूबर 21 तक प्रतिदिन कोविड मेगा टीकाकरण होगा , सभी ब्लॉक को कम से कम 20 मोबाइल टीम और सभी CHC/PHC पर स्टेटेटिक टीम लगाना है , बुधवार को RI सेशन नही होगा , सिर्फ कोविड वैक्सीनशन होगा 24 अक्टूबर 21 तक क्योकि सभी ब्लॉक ने टारगेट प्राप्त नहीं किया है , आगे आप 20 अधिक मोबाइल टीम लगा सकते हैं।

इस निर्देश के क्रम में सभी एएनएम अपने उप केंद्र के अधीन किस गांव में कितना कोविड टीका बाकी है यह अवगत करा दें जिससे कि दिनांक 24 अक्टूबर तक बनने वाले कार्य योजना में ड्यूटी उनके उप केंद्र के अंतर्गत ही लगाई जा सके यदि अवगत नहीं करा पाएंगे तो जिस गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लाभार्थी छूटे हुए होंगे होंगे उस ANM की ड्यूटी वहां लगाई जाएगी। प्रत्येक ANM को 21 oct से 24 OCT तक प्रतिदिन कम से कम 200 कोविड वैक्सीनेशन करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular