गाजीपुर । शासन के निर्देश के क्रम में ग्राम विकास अधिकारी एवं एडीओ आईएसबी के द्वारा भदौरा विकासखंड के मनिया गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जांच पड़ताल किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संगीता कुशवाहा ने गांव में ग्राम पंचायत निधि द्वारा बीते 3 माह में कराए गए सीसी सड़क निर्माण कार्य नाली निर्माण कार्य एवं पंचायत भवन निर्माण कार्य के साथ सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की जांच की। अधूरे पंचायत भवन निर्माण के लिए उन्होंने ग्राम प्रधान पर नाराजगी भी जताई। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एजाज खान ने बताया कि शासन द्वारा सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन निर्माण के लिए निर्देश जारी हुआ है लेकिन पंचायत भवन निर्माण हेतु अभी तक कोई धनराशि आवंटित नहीं हुई है जिससे निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है धनराशि अवमुक्त होने के बाद शेष कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
इस बाबत ग्राम विकास अधिकारी संगीता कुशवाहा ने बताया कि गांव में हुए 3 महीने के भीतर कार्यों की जांच की गई है निरीक्षण में सभी कार्य स्थलीय पाए गए हैं इसकी रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी। शेष कार्य में शासन के निर्देश के क्रम में पूरे कराए जाएंगे।