आकाशीय बिजली से नाबालिग की गयी जान,बकरियाँ भी मरीं

0
476

कानपुर देहात ( सूरज सिंह ) ।आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिक लड़की की शनिवार की अपरान्ह तीन बजे के आसपास मौत हो गयी । साथ में बकरियो के भी मरने की खबर है। बकरिया चराने के लिए घर से खेतो मे गईं थी तभी अचनाक बिजली तड़की और एक आम के पेड़ के ऊपर गिरते हुए एक नाबालिक लड़की के उपर जा गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । अचानक बारिश होने लगी, बादल गरजने लगे इसी दौरान तेज आकाशीय बिजली गिरी खेतो पर चरा रही सुन्दरी देवी(15) पुत्री मलखान सिंह निवासी तेजपुर पिलख झीझक थाना मांगलपुर की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे लेखपाल ऋषभ शुक्ला के अनुसार पोस्टमार्टम आज रविवार को होगा तेजपुर गाँव के ग्रामीणो व परिजनों में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here