सुबह अपहरण, शाम को हत्या

0
200

जौनपुर । शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के समीप निवासी पैथालाजी संचालक के सात वर्षीय बालक की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। शव देररात नगर से एक पंप हाउस पर मिला। पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बालक का घर से थोड़ी दूर रह रहे शिक्षक के पास ट्यूशन के लिए जाते समय शनिवार की सुबह करीब दस बजे अपहरण किया गया था। दोपहर बाद के करीब तीन बजे मैसेज करके अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता से सात लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

यह भी पढ़ें: हम प्रतिज्ञा लेते हैं कि…….

अयोध्या मार्ग स्थित गोशाला के समीप दीपचंद यादव रहते हैं और बीबीगंज में पैथोलाजी का संचालन करते हैं। उनका पुत्र अभिषेक (7) लाकडाउन में विद्यालय बंद होने की वजह से पढ़ाई के लिए समीप के यादव कालोनी में रह रही एक शिक्षक के पास ट्यूशन के लिए प्रतिदिन जाया करता है। नित्य की भांति शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अभिषेक अपने घर से शिक्षक के घर के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंच पाया। पहले तो अपहरण की घटना से अनजान परिवार वाले उसकी तलाश संभावित स्थानों पर करते रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इस बीच पिता दीपचंद के मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा गया था कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती के रूप में सात लाख रुपये दिया जाए नहीं तो बच्चे की जान ले ली जाएगी। अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देने से भी मना किया था।घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here