स्कूटी और ट्रक की टक्कर में मां की मौत,पुत्री घायल

0
251

ट्रक चालक मौके से फरार

माखन कुमार की रिपोर्ट
बेतिया/पश्चिम चंपारण। चनपटीया-बेतिया मुख्यमार्ग के खरदेउर महना में एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार माँ-बेटी को रौंद दिया। इस दुर्घटना में स्कूटी पर पीछे बैठी माँ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तो वहीं स्कूटी चला रही बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

ट्रक का रजिस्ट्रेशन संख्या BR06GA3286 है, जो चनपटिया की ओर से धान लोडकर बेतिया की तरफ जा रहा था। मृत महिला की पहचान नरकटियागंज पुरानी बाजार निवासी सलाउल्लाह खान की पत्नी अख्तरी खातुन (55) वर्षीय के रूप में की गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल शाहीन खातुन (22)वर्षीय का ईलाज सरकारी अस्पताल बेतिया में चल रहा है। बता दें कि गुरुवार को करीब 1 बजे अख्तरी खातुन अपने घर नरकटियागंज से बेटी शाहीन के साथ स्कूटी से बेतिया ईलाज कराने जा रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में ठोकर मार दी। ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार मां और बेटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। अख्तरी खातुन ट्रक के पहियों के नीचे आ गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here