चन्दौली।सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर गांव के समीप बुधवार को बाइक और ट्रक की टक्कर में हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गयी।
जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी किशन कुमार 25 वर्ष अपनी पत्नी बबिता 21 वर्ष और अपने सास जमवंता देवी 56 वर्ष को पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल से दवा दिलाकर वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही वो लीलापुर गांव के समीप पहुंचा ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे तीनों सड़क पर गिर गए।
वहीं तेज रफ्तार ट्रक वृद्धा जमवंता देवी को रौंदते हुए सैयदराजा की ओर भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा कर उसे सैयदराजा के पास धर-दबोचा और सैयदराजा पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, दूसरी ग्रामीणों ने सदर पुलिस को दी। मौके पर सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही घायल किशन के मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।