भाग्यनगर में शोक

0
170

कचौसी । क्षेत्र के बारहजोर सैनिक ढ़ाबे के पास सायकिल सवार की टेम्पो से धक्का लगने से मौत हो गयी। भाग्य नगर ब्लॉक के गांव प्रसाद पुरवा निवासी रूप सिंह यादव (42) साईकिल से शादी समारोह से लौटकर औरैया आ रहे थे,तभी बारहजोर सैनिक ढ़ाबे के निकट तेज गति से आ रही ओमिनी ने सामने से टक्कर मार दी जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके मरने की खबर सुनते ही परिजनों व गाव में शोक की लहर फैल गई परिजन रोने बिलखने लगे आज पोस्ट मार्टम के बाद जैसे ही उनका श व उनके आवास कंचौसी बाजार पहुंचा तो सैकड़ों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए जमा हो गए उनके शव को देखकर सभी की आंखे नम हो गयीं।

(अभिषेक कुमार की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here