Wednesday, April 17, 2024
spot_img
Homebharatसांसद अतुल राय प्रकरण : पीड़िता के गवाह की मौत

सांसद अतुल राय प्रकरण : पीड़िता के गवाह की मौत

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने एक युवक के साथ सोमवार को आत्मदाह का प्रयास किया था। यह घटना सुप्रीम कोर्ट के गेट पर हुई थी। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने वाले युवक की आरएमएल अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं युवती अभी भी वेंटिलेटर पर है, उसकी हालत भी काफी नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता बलिया जिले की है और दुष्कर्म का चश्मदीद गवाह युवक गाजीपुर जिले का रहने वाला था। दोनों ने सोमवार की दोपहर सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर-डी से अंदर घुसने की कोशिश की थी। उचित आईडी नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया था। करीब 12.00 बजे के लगभग दोनों ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। इससे वहां अफरा तफरी मच गई थी। पुलिस के अनुसार युवती 85 फीसदी और युवक 65 फीसदी जला था।
घटनास्थल पर पुलिस को दो बोतल मिली थी जिसमें से एक मे मिट्टी के तेल और दुशरे मे पेट्रोल थी। दो लाईटर भी मिला था। दोनों जब आत्मदाह का प्रयास कर रहे थे उस समय फेसबुक लाईव आन था।माना जा रहा है कि इसमें वे ज्वलनशील पदार्थ लेकर आए थे।दिल्ली पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अस्पताल ले जाते हुए युवती ने बयान दिया कि उसने बसपा सांसद के खिलाफ दुष्कर्म का मामला वाराणसी के लंका थाना मे दर्ज कराया था। यह मामला वाराणसी में चल रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए वह सुप्रीम कोर्ट आए थे। युवक इस मामले में गवाह है और युवती बयान दिलवाने के लिए उसे साथ लेकर आई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular