जयनाथ यादव की रिपोर्ट:-
बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- आधुनिक उपकरणों से लाइफ है महंत मेमोरियल इमरजेंसी हॉस्पिटल जहां पर मरीजों की समय एवं आर्थिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए मरीजों का इलाज होना संभव है उक्त बातें डॉ एन एन साही ने खिरिया घाट बड़ा नाहर पुल के समीप महंथ मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन में कहा, साथ में उन्होंने बताया कि शहर से अलग हटकर हॉस्पिटल का निर्माण करना एक बहुत ही अहम बात है जो सुविधा इस हॉस्पिटल में है उससे आम आदमियों को कोई परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ेगा। इस अवसर पर डॉ हृदयानारायण प्रसाद , डॉ राज कुमार, डॉ मुन्ना कुमार(जीवन दीप पटना) डॉ ईमराम आजम, डॉ पुजा यादव, पुर्व जिलाध्यक्ष अमर यादव एवं अन्य चिकित्सक और शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। डॉ हृदयानारायण प्रसाद ने कहा कि हॉस्पीटल अत्याधुनिक उपकरणों एवं संसाधनों से युक्त एक मल्टी स्पेशयलिटी अस्पताल है। जहां आपरेशन की सभी सुविधाएं स्त्री एवं प्रसव हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों का समूह और आई सी यू ,वार्ड, जनरेशन रुम, डिलक्स रूम उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त जटिलतम तथा सामान्य रोगों का उपचार किया जायेगा। महंथ मेमोरियल हॉस्पीटल के शुभारंभ होने से चम्पारण के सभी गांवों एवं शहरवाशियों को इलाज के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। अस्पताल में आधुनिक आईसीयू, इमरर्जेसी केयर तथा प्रोटोकॉल आधारित उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा व्यवस्था है। हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ एस के यादव ने कहा कि मरीजों को कम खर्च में ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है।
