Thursday, March 30, 2023
spot_img
HomePurvanchalGhazipurहल्की बारिश में खुली नगरपालिका की पोल, रैन बसेरा हुआ जलमग्न

हल्की बारिश में खुली नगरपालिका की पोल, रैन बसेरा हुआ जलमग्न

गाजीपुर । मंगलवार की बारिश के बाद किसानों में हर्ष व्याप्त है वहीं शहर में बनाये गये रैन बसेरा जलमग्न होने से कड़ाके के ठंड़ में रैन बसेरा में रहने वालों को सर्दी सता रही है। हालत यह है कि आज भी इस रैन बसेरा की सुध लेने वाला कोई नहीं पहुंचा। हल्की बारिश होने से मौसम में काफी परिवर्तन हुआ और ठंड अचानक से बढ गया है जिससे आम-जनमानस बेहाल हो उठा है, वही बारिश से बचाव के इंतजाम ठीक ढंग से नहीं होने से बने अस्थाई रैन बसेरा मे पानी घूस गया, जिससे उसमें लगे कंबल और चादर भीगने से नगरपालिका परिषद गाजीपुर की पोल खुल गई और रेलवे स्टेशन स्थित बने रैन बसेरा में सन्नाटा पसरा है, ठंड और गलन से लोग कांपते नजर आ रहे हैं।


रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने व आने-जाने वालों के लिए ठहरने के लिए अस्थायी रैन बसेरा बना है,लेकिन बारिश से बचाव के अपर्याप्त व्यवस्था की वजह से रैन बसेरा मे रखे सभी समान और जमीन गिली होने की वजह से रैन बसेरा का उपयोग आम जनता नहीं उठा पाई। युवा समाजसेवी व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने जिलाधिकारी डॉ मंगला प्रसाद सिंह से मांग कि की जल्द ही बारिश से बचाव के इंतजाम कर आम-जनमानस के लिए बनाये गये रैन बसेरा को सुचारू रूप से चालू करे ताकि आम-जनमानस उसका लाभ ले सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular