अस्सी नब्बे पूरे सौ के बाद नाम गुम जाएगा

0
181

नाम गुम जायेगा का ट्रेलर रिलीज

गाजीपुर। जिले की ऐतिहासिक धरती के होनहार युवा फिल्मकार, निर्माता, निर्देशक एवं एक्टर अक्षय सिंह ने बॉलीवुड में अपनी बहुमुखी प्रतिभा से धूम मचा रखी है। इनकी अगली वेब सीरीज नाम गुम जायेगा शीघ्र प्रदर्शित होने की राह पर है। बोनी शिखा दास द्वारा लिखित कहानी पर आधारित इस वेब सीरीज का निर्देशन अक्षय सिंह ने किया है। यह वेब सिरीज़ इनकी प्रोडक्शन कम्पनी अक्षशिखा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। बताते चलें कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, मृदुभाषी, मशहूर बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, ग़ाज़ीपुर जिले के मूल निवासी हैं। बचपन से ही एक्टिंग और निर्देशन से लगाव रखने वाले अक्षय सिंह अपनी उच्च शिक्षा के दौरान, थियेटर तक जा पहुंचे और अभिनय के गुर सीखकर वालीवुड में कदम रखा। सामाजिक कुरीतियों तथा रंग भेद पर बनी इनकी फ़िल्म “पिंकी ब्यूटी पार्लर” ने बहुत ही कम समय में वह मुकाम हासिल किया‌ जहां पहुंचना हर एक के लिए सम्भव नहीं था। कांस फ़िल्म फेस्टिवल के अतिरिक्त मेल्बर्न, सिडनी, कनाडा सहित दर्जनों देशों में अवार्ड हासिल करने वाली इस फिल्म को 30 अन्य अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी सराहा गया। सत्य घटना पर आधारित इनकी वेब सीरीज “अस्सी नब्बे पूरे सौ” ऐमेक्स प्लेअर पर प्रसारित हो चुकी है। वहीं अब इनकी अगली वेब सीरीज “नाम गुम जायेगा” प्रदर्शित होने की राह पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here