Monday, September 9, 2024
spot_img
HomePurvanchalVaranasiअखिल भारतीय संत समिति की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सत्र सम्पन्न

अखिल भारतीय संत समिति की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सत्र सम्पन्न

वाराणसी। रविवार को दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय समापन बैठक के पूर्व प्रातः साढ़े ८ बजे बैठक में भाग लेने वाले ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी के नेतृत्व व अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविचल दास जी महाराज व महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती जी के संयोजन में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरि जी, महन्त फूलडोल बिहारीदास जी, स्वामी धर्मदेव जी, महन्त कमलनयन दास जी, महामंडलेश्वर अनन्तदेव गिरि जी, महन्त सुरेंद्रनाथ अवधूत जी, स्वामी देवेन्द्रानन्द गिरि जी, महामण्डलेश्वर जनार्दन हरि जी, स्वामी हंसानन्द तीर्थ जी, अखिल भारतीय संत समिति के संयुक्त महामंत्री महामण्डलेश्वर स्वामी मनमोहनदास जी (राधे-राधे बाबा), ब्रह्मर्षि अंजनेशानन्द सरस्वती जी, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती जी, महामंडलेश्वर ज्योतिर्मयानंद गिरि जी, महामंडलेश्वर ईश्वरदास जी, शक्ति शांतानंद महर्षि जी, महन्त गौरीशंकर दास जी, महन्त ईश्वर दास जी, महंत बालकदास जी ने सर्वप्रथम काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। तत्पश्चात् काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चल रहे निर्माण कार्य का विधिवत अवलोकन व निरीक्षण किया। सभी संतों ने उक्त किए जा रहे कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कहा कि कॉरिडोर की योजना पूर्ण होने के पश्चात् काशी आने वाले सभी दर्शनार्थियों को बाबा विश्वनाथ का दर्शन सुगमता से सुलभ होगा। कॉरिडोर निर्माण में विशेष रूप से सभी पूजास्थलों का विधिवत संरक्षण करते हुए ही विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उक्त अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह इतिहास के पुनर्निर्माण का दौर है जिसमें सनातन सभ्यता के पुनर्लेखन का कार्य गति पर है। हम सभी के सामूहिक योगदान द्वारा सनातन धर्म व संस्कृति के विस्तार को और तिव्रता प्राप्त होगी जिससे इस संस्कृति पर प्रतिघात करने वाले आक्रांताओं का मनोबल टूटेगा और सनातन धर्म का अभ्युदय होगा।
काशी विश्वनाथ दर्शन व कॉरिडोर के भ्रमण के पश्चात् संत समिति की द्वितीय दिवस की बैठक हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय के प्रांगण में प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी ने द्वितीय दिवस के दो प्रस्तावों को उपस्थित संत समाज के समक्ष रखा जिसे संत समाज ने कर्तल ध्वनि से समर्थन प्रदान करते हुए पारित किया।
प्रस्ताव – १
अखिल भारतीय संत समिति के पूज्य संतों की यह सभा सर्वसम्मति से उत्तराखंड सरकार से यह आग्रह करती है कि वीतराग संत ब्रह्मलीन पूज्य वामदेव जी जो १९९७ में ब्रह्मलीन हुए और १९९८ में माननीय कल्याण सिंह सरकार द्वारा हरिद्वार, देहरादून, चौक का नाम पूज्य वामदेव जी के नाम पर रखा गया और २००६ में हरिद्वार, ऋषिकेश के पूज्य संतों द्वारा चौक पर प्रतिमा स्थापित हुई। नगर पालिका द्वारा प्रस्ताव पारित कर उस चौक का नाम स्वामी वामदेव चौक कर दिया गया। परन्तु २०१६ में नेशनल हाइवे के पुनर्निर्माण के दौरान राज्य सरकार और निर्माण एजेंसियों द्वारा पूज्य संतों को आश्वासन देकर चौक से मूर्ति हटा दी गई परन्तु पुन: स्थापित नहीं की गई।
संतों की यह सभा राज्य सरकार से यह मांग करती है कि कुंभ से पूर्व वीतराग संत ब्रह्मलीन पूज्य वामदेव जी (संस्थापक अखिल भारतीय संत समिति) की प्रतिमा पुन: चौक पर स्थापित की जाए।
प्रस्ताव – २
अखिल भारतीय संत समिति के पूज्य संतों की यह सभा सर्वसम्मति से वाराणसी के सांसद एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देती है कि उनके कुशल प्रबंधन में अयोध्या में वाल्मीकि रामायण में वर्णित अयोध्या के मूल स्वरूप को वापस लाने से लेकर अयोध्या के दिव्यतम एवं भव्यतम विकास के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर सनातन हिन्दू धर्म की धार्मिक राजधानी काशी में बाबा विश्वनाथ एवं मां गंगा के पावन स्वरूप को लौटाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उत्तर प्रदेश के अन्य तीर्थस्थल यथा मथुरा, वृंदावन, चित्रकूट, नैमिशारण्य, शुक्रताल, देवीपाटन आदि सभी तीर्थों के सम्यक् विकास का जो खाका राज्य सरकार ने खींचा है, उसके लिए अखिल भारतीय संत समिति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करती है।
सनातन हिन्दू धर्म के रक्षार्थ मठ-मंदिरों की सही जानकारी उनके रक्षणार्थ काशी में धर्मार्थ कार्य मंत्रालय का महानिदेशालय स्थापित करना एवं लव जिहाद से हिन्दू बहन-बेटियों को बचाने के लिए विशेष धर्मांतरणरोधी अध्यादेश लाकर एक सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए अखिल भारतीय संत समिति उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशेषतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हृदयतल से धन्यवाद ज्ञापित करती है।
उक्त प्रस्ताव के पारित होने के पश्चात् कुछ अन्य बिन्दुओं पर भी संतों ने अपने-अपने विचार रखें। सर्वप्रथम अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अविचल दास जी महाराज ने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति की शक्ति का प्रभाव सम्पूर्ण भारत पर है। हम सभी को सामूहिक शक्ति के प्रयासों द्वारा संतों का सम्मान बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। उक्त अवसर पर संत समिति के संरक्षक ज.गु. रामानंदाचार्य राजराजेश्वराचार्य जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत समाज के वास्तविक धरातल पर विस्तार हेतु हमें अनाथ और कमजोर बच्चों को अपनी परम्परा से जोड़कर अपने धर्म स्थानों को मजबूत करना होगा। इस अवसर पर जगद्गुरु ने मैं भारत हूं…मैं भारत हूं… सभ्यता का पुरोधा हूं… की पंक्तियां भी गुनगुनाकर सुनाया।
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत समिति को अपने सांगठनिक विस्तार हेतु कृत संकल्प होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आने वाले दिनों में मैं स्वयं भारत के लगभग छह सौ जिलों की यात्राएं करूंगा और मेरा प्रयास होगा कि भारत के सभी जिलों में संत समितियों का गठन प्रमुखता से हो। साथ ही आगामी १४ जनवरी से १५ दिनों का मेरा प्रवास समाज के कमजोर वर्गों व दलितों के घर होगा जहां मेरा सम्पूर्ण प्रयास होगा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में समाज के अंतिम व्यक्ति की भूमिका को मैं सुनिश्चित कर सकूं। हमें इतिहास से प्रेरणा लेनी होगी कि प्रभु श्रीराम ने स्वयं रावण के साथ युद्ध में वंचित सुग्रीव और नाव चलाने वाले केवट को साथ जोड़कर रावण को पराजित किया था। हमें भी प्रभु श्रीराम के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज के वंचितों को भी धर्म की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य प्रमुखता से करना होगा। साथ ही साधुओं के साथ होने वाले किसी भी अनैतिक कृत्य के खिलाफ मैंने पहले भी आवाज उठाई है और आगे भी आप सभी के सहयोग से भारत के किसी भी भू-भाग में होने वाले अत्याचार का विरोध करूंगा।
अखिल भारतीय संत समिति के निदेशक ज.गु. रामानुजाचार्य वासुदेवाचार्य जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें भारत के सभी मठों और धर्मस्थलों को प्रमुखता से संरक्षण करना होगा। साधु ने समाज की सुरक्षा के लिए सदैव आगे बढ़कर कार्य किया। आवश्यकता पड़ने पर संत समाज ने सरकार का भी सहयोग किया किन्तु हमें स्वयं संगठित प्रयासों द्वारा संत समाज के हितों के लिए भी तत्पर रहना होगा तभी हम सुरक्षित रह पाएंगे और जब हम सुरक्षित होंगे तभी हम दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए ज.गु.शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी ने कहा कि कई बार सरकारें भी हिन्दू मान्यताओं को लेकर विरोधाभास की स्थिति में रही है क्योंकि मुस्लिमों, ईसाइयों के संस्थानों और सम्पत्ति के स्रोतों पर कभी-भी दृष्टिपात नहीं करती। यह हमारे हिन्दू सनातन संस्कृति के लिए अच्छी दृष्टि नहीं है। हालांकि वर्तमान सरकार ने सनातन संस्कृति के विस्तार के कुछ कार्य किए हैं, जो प्रशंसनीय है। साथ उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार किसी भी प्रकार के परिवर्तन किसी भी मंदिर में करना चाहती है तो वह एक समिति बनाकर ही किसी भी प्रकार के परिवर्तन के कार्य करे।
संत समिति की बैठक में आए हुए नामधारी संतों ने तजेंदर सिंह जी के नेतृत्व में परमपूज्य वासुदेवानंद सरस्वती जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर तजेंदर सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सनातन परम्परा को मानने वाले लोग हैं। धर्म जोड़ने का कार्य करता है और हम निरंतर इसी प्रक्रिया में संलग्न है। उक्त अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई।
उक्त बैठक के समापन अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी का इस अद्भुत आयोजन हेतु संत समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। साथ ही इस आयोजन में प्रमुख रूप से योगदान देने वाले बृजेश पाठक, गोविंद शर्मा ,मयंक कुमार, विनय तिवारी ,अजय उपाध्याय का भी अंगवस्त्रम से सम्मान हुआ।
आए हुए समस्त संतों व व्यवस्था की दृष्टि से संलग्न सभी सुधिजनों के प्रति स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील मिश्र ने आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधिर सिंह, हरिहर पांडेय, मदनमोहन यादव,रामप्रसाद सिंह,आरपी सिंह, अमन विश्वकर्मा, राजेश प्रजापति, अखिलेश पाठक जी,नवीन तिवारी सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

kuwin

iplwin

my 11 circle

betway

jeetbuzz

satta king 786

betvisa

winbuzz

dafabet

rummy nabob 777

rummy deity

yono rummy

shbet

kubet

winbuzz app

daman games online

winbuzz app

betvisa app

betvisa app

betvisa app

fun88 app

10cric app

melbet app

dafabet login

betvisa login ipl win app iplwin app betvisa app crickex login dafabet bc game gullybet app https://dominame.cl/ iplwin

dream11

10cric

fun88

1win

indibet

bc game

rummy

rs7sports

rummy circle

paripesa

mostbet

my11circle

raja567

crazy time live stats

crazy time live stats

dafabet

https://rummysatta1.in/

https://rummyjoy1.in/

https://rummymate1.in/

https://rummynabob1.in/

https://rummymodern1.in/

https://rummygold1.com/

https://rummyola1.in/

https://rummyeast1.in/

https://holyrummy1.org/

https://rummydeity1.in/

https://rummytour1.in/

https://rummywealth1.in/

https://yonorummy1.in/

jeetbuzz login

iplwin login

yono rummy apk

rummy deity apk

all rummy app

betvisa login

lotus365 login

betvisa app

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

betvisa app

mostplay app

4rabet app

leonbet app

pin up casino

mostbet app

rummy glee

Fastwin Apk

Betvisa app

Babu88 app

jeetwin

nagad88

jaya9

joya 9

khela88

babu88

babu888

mostplay

marvelbet

baji999

abbabet