Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurराष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन ने मनाया अमृत महोत्सव

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन ने मनाया अमृत महोत्सव


वि०प्र० |देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर कौशल प्रशिक्षण प्रदाता राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन ने आज अपने प्रशासनिक कार्यालय सहित समस्त प्रशिक्षण केन्द्रों पर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया |

संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशानिक कार्यालय दी सुहासिनी परिसर रायगंज में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब एवं रोटरेक्ट क्लब, एन०वाई० सिनेमाज मल्टीप्लेक्स के स्टाफ के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया | इसके अतिरिक्त वाईस चेयरपर्सन विनीत सिंह, सीईओ शाश्वत सिंह, वैभव सिंह एवं अंकिता सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के समस्त प्रशिक्षण केंद्र स्वामी विवेकानंद कॉलोनी, बँधवा पीर नगर, मैनपुर, नंदगंज में भी ध्वजारोहण किया गया | ध्वजारोहण के उपरांत सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर अभ्यर्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया | अभ्यर्थियों के लिए निबन्ध लेखन, मेहंदी लगाओ आदि रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | गाजीपुर जनपद के भदौरा में राजेंद्र बक्सरी, शांति पैलेस गहमर में पवन, सुहवल में अनित कुशवाहा, एवं मऊ जनपद के तिनहारी में संदीप चौहान तथा बलिया जनपद के दया छपरा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में रमेश शर्मा तथा लोनी गाज़ियाबाद में रशीद अली, चंदौली में सुखनंदन के नेतृत्व में ध्वाजरोहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया अपने –अपने अभ्यथियों को मिठाई वितरण किया |


इस अवसर पर चेयरमैन संजीव कुमार सिंह व वाईस चेयरपर्सन विनीत सिंह के अतिरिक्त सीईओ शाश्वत सिंह, अंकिता सिंह, वैभव सिंह, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, केंद्र प्रबंधक व प्रशिक्षक शायर प्रवीण , नसरीन नाज़, नाजिश हसन, अंजू आरा, नितेश कुमार सिंह, सरोज शर्मा, संजू देवी, उजाला विश्वकर्मा, अमरेन्द्र विश्वकर्मा, राजेंद्र बक्सरी, पवन मौर्या, अनित कुशवाहा, रमेश शर्मा, विकेश शर्मा, संदीप चौहान, अभय चौहान, वैभव पाण्डेय, रशीद अली लवकुश शुक्ला, हरिओम सिंह, अभिषेक तिवारी, संजय यादव, रंजन सिंह सहित रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब एवं रोटरेक्ट क्लब गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular