पटना में डूबे नौली- उतरौली के होनहार

0
204

गाजीपुर। जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गाँव निवासी दो छात्र बीते गुरूवार को बिहार राज्य के पटना में गंगा स्नान करते समय डूब गये। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। कडे मशक्कत के बाद बिहार पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे दो छात्रों के शव को बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। इसके उपरांत शव परिजनों को बीती देर रात्रि को ही पुलिस ने सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद मृत युवकों के परिजन शव को वाहन से लेकर रात्रि को गाँव पहुंचे तो चारो तरफ चीखपुकार मच गई। जिसके बाद परिजनों ने रात्रि को ही गाँव स्थित शमशान घाट पर उनका दाहसंस्कार कर दिया। ग्रामीणो ने बताया कि उतरौली निवासी समर प्रताप सिंह (19) एवं नौली निवासी मोहन वर्मा (18) अपने तीन अन्य नौली निवासी दोस्तों के साथ इंटर की पढाई पूरी कर पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में कोचिंग कर रहे थे। बताया कि कोचिंग के उपरांत सभी पांचो गंगा घाट पर पहुंच स्नान करने लगे, इसी दौरान पांचो डूबने लगे। यह देख मौके पर मौजूद मछुआरों ने किसी तरह तीन को तो बचा लिया। मगर समर प्रताप सिंह व मोहन वर्मा गंगा में डूब गये। काफी प्रयास के बाद दोनो के शवों को बाहर निकाला जा सका। उतरौली निवासी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि समर प्रताप सिंह उनका एकलौता पुत्र था जो काफी होनहार था। बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ पटना में कोचिंग कर तैयारी कर रहा था। जो गंगा में‌ स्नान करते समय डूब गया। इसी तरह नौली निवासी अशोक वर्मा ने बताया कि‌ मृतक मोहन उनका छोटा पुत्र था, वह पढने में काफी तेज था। प्रतियोगी परिक्षाओं को लेकर वह पटना में गाँव के दोस्तों के साथ रहकर तैयारी करता था, जो गंगा स्नान करते समय डूब गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों शवों का दाह संस्कार करा दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here