Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeauraiyaआवारा पशुओं का चरागाह बना नौंगवा पंचायत भवन

आवारा पशुओं का चरागाह बना नौंगवा पंचायत भवन

चारोतरफ फैली गंदगी

सहार/ औरैया ( विपिन गुप्ता) । स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत नौंगवा में आठ साल पहले बना पंचायत भवन (ग्राम सचिवालय) की देख रेख न होने से दिवाले चटक रही है तो कमरो मे लगे दरवाजे खिड़किया उखड़ चुके है परिषर में बना शौचालय मे महीनो से सफाई न होने से गंदगी से पटा पड़ा है। पूरे परिसर मे चारो तरफ घास झाड़ी खड़ी होने से गाँव व आसपास घूम रहे अन्ना मबेशी खास कर गौवंश बरसात के मौसम में चार दीबारी टूटी होने के कारण आराम से आ कर कमरो बरामदे में बैठ कर जुगाली करने के साथ गोवर मल मूत्र फैला रहे है भवन की लम्बे समय से पोताई न होने से विकास की लिखी सरकारी योजनाओ की जानकारी लोगो को नही मिल पा रही है ग्रामीणो का कहना है कि जब से नए प्रधान का चुनाव हुआ है तब से न भवन की सफाई हुई है और नहीं कोई बैठक। प्रधान सर्वेश कुमार नये पंचायत घर के निर्माण के लिए नई ग्राम समाज की भूमि तलाश रहे है जबकि सचिव शिवरतन पाल का कहना है कि वर्तमान पंचायत भवन की मरम्मत कराने के लिए खर्च का प्रस्ताव डी पी आर ओ कार्यालय भेजा गया है मंज़ूरी मिलने के बाद निर्माण शुरू करा दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular