कचौसी में सपाजनों की बैठक सम्पन्न
पुष्पेन्द्र नायक जिला उपाध्यक्ष घोषित
(कानपुर देहात से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट)
कानपुर देहात। आज शनिवार को कंचौसी स्थित दुर्गा माता मंदिर में सपाजनों की बैठक बुलाई गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री विनोद यादव’कक्का’ ने कहा कि नायक समाज का हित सपा में ही सुरक्षित है। वर्तमान प्रदेश सरकार गरीबों,दलितों, मजलूमों की आवाज को पुलिस के डड्डे के दम पर दबाना चाहती है जिसे हम हरगीज नहीं होने देगें। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने नायक समाज को बहुत कुछ दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गरीबों,दलितों की लड़ाई हमेशा से लड़ते रहे हैं आगे भी लड़ते रहेगें।
विपिन गुप्ता ने कहा कि हमारे भाई पुष्पेंन्द्र नायक को मैं बहुत बहुत धन्यवाद व बधाई देता हूँ की जो इस कार्यक्रम को कराया जबकि इस कार्यक्रम में इतनी रूकावट के लेकिन ये कार्यक्रम रुका नहीं । इन्होनें कहा कि भाजपा की इतनी गंदी सोच जो हमारे भाई कंचौसी में की जनता एवं नायक समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं,सरकारी दल के कुछ नेता इस सामाजिक कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार्यक्रम रुका नहीं जबकि कार्यक्रम और भी बड़ा हो गया। विपिन गुप्ता ने कहा कि पुष्पेंन्द्र नायक को समाज का प्रदेश अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी से औरैया का जिला उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया है दो दिन के अंदर नियुक्ति पत्र मिल जाएगा| रंजीतपुर व कंचौसी सहित क्षेत्रीय नागरिकों से सपा की सरकार दुबारा लाने की अपील की।
इस मौके पर जयवीर सिंह, विजय यादव, रमेश यादव ,शिव सिंह,गुंजन धर्मेंद्र सिंह, रामगोपाल यादव, सोनू शर्मा,मुकेश कुमार ,अजीत सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत मे पुष्पेद्र नायक ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताते हुए सपा को मजबूत बनाने की अपील भी की।