Friday, April 19, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurबेमुआ में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने रख्खी स्टेडियम की नींव

बेमुआ में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने रख्खी स्टेडियम की नींव

नवम्बर में राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने का लिया गया निर्णय

गाजीपुर। अमर शहीद मंगल पांडे स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजीपुर जिला अंतर्गत सुहवल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा- बेमुआं का भूमिपूजन वैदिक आचार्य पंडित इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के आचार्यत्व में स्पोर्ट्स आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय द्वारा कोविड़-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए उदघाटन किया गया।
पूजन ,अर्चन,हवन आदि कार्यक्रम के प्रमुख यजमान के रूप में स्पोर्ट्स आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व प्रधान एवं वर्तमान ग्राम प्रधान पति विमलेश पाण्डेय थे।
विशेष रुप से आमंत्रित अतिथि के रूप में बावन ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी थे।

उक्त अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष
राकेश पाण्डेय एवं प्रदेश अध्यक्ष विमलेश पाण्डेय ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि तथा शीघ्र स्टेडियम के निर्माण कार्य की सारी प्रक्रिया पूर्ण करके राष्ट्रीय स्तर पर फाईनल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन आगामी अक्टूबर, नवंबर माह 2021 में आयोजित कराने की प्रक्रिया प्रारंभ है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक के खिलाड़ी शामिल होंगे।


उक्त आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खेलों इंडिया के आह्वान को आत्मसात करते हुए आयोजित किया जाएगा।
शुभ उदघाटन समारोह में वैदिक आचार्य पंडित इंद्रजीत तिवारी निर्भीक,जे. पी. पाण्डेय, कमलेश तिवारी, त्रिभुवन कुंज बिहारी राजू कुशवाहा देवनाथ पाल ब्रिजा कुशवाहा रामजी राम श्याम नारायण यादव जितेंद्र पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular