गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सिंह ने बताया कि अंडर 19 का आगामी अगला ट्रायल शिविर 23 से 25 सितम्बर को नोएडा में आयोजित किया जा रहा है | उक्त शिविर के लिए गाजीपुर मंडल के तीन खिलाडियों का चयन किया गया है |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि गाजीपुर मंडल के चयनित खिलाडियों में प्रीत राय, हर्षित यादव तथा कुलदीप यादव हैं | उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि सभी तीन खिलाड़ी 22 सितम्बर 2024 को शाम 06:00 बजे तक इसेंडी हॉस्पिटैलिटी एल.एल.पी., ए-762, नवीन नगर, सेक्टर – 19 नोएडा में अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें | असुविधा की स्थिति में बाबूलाल से मोबाइल नंबर 9650161038 पर सम्पर्क कर सकते हैं |इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी तीन चयनित खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आगामी ट्रायल शिविर में सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें |