Friday, March 29, 2024
spot_img
HomePurvanchalLucknowसुलतानपुर नहीं जनाब ! कुश भवनपुर कहिए !

सुलतानपुर नहीं जनाब ! कुश भवनपुर कहिए !

अलीगढ़, फिरोजाबाद, देवबंद, गाजीपुर, मिर्जापुर और बस्ती का नाम भी बदलने की मांग आ चुकी है सामने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिलों का नाम बदलने को लेकर खबरें आने का सिलसिला लगातार जारी है।अलीगढ़, फिरोजाबाद और देवबंद के बाद अब सुल्तानपुर के नाम बदलकर कुश भवनपुर करने की तैयारी है. भगवान श्रीराम के पुत्र कुश के नाम पर जिले का नाम रखने का फैसला किया गया है। जानकारी के अनुसार, राजस्व परिषद ने इस प्रस्ताव की संस्तुति शासन को भेज दी है।नाम बदलने को लेकर योगी सरकार की कैबिनेट अंतिम फैसला करेगी।

बता दें कि लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने जिले के नाम को लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था।इसके बाद राजस्व परिषद ने यह प्रस्ताव दिया है। बता दें कि इससे पहले अलीगढ़, फिरोजाबाद, देवबंद, गाजीपुर, मिर्जापुर और बस्ती का नाम भी बदलने की मांग सामने आ चुकी है।

सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने के प्रस्ताव में कहा गया है कि त्रेता युग में भगवान राम के पुत्र कुश की राजधानी कुश भवनपुर हुआ करती थी। कुश के आगे की पीढ़ियों ने द्वापर तक यहां राज किया और कौरव सेना की ओर से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। बाद में कुश भवनपुर को सुल्तानपुर कहा जाने लगा। जनभावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों को देखते हुए जिले का नाम बदलने की सिफारिश की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular