गाजीपुर। आज स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग़ाज़ीपुर में B. COM की प्रवेश परीक्षा चली जिसके मद्दे नजर छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसलिए #NSUI ग़ाज़ीपुर द्वारा #MAY_I_HELP_YOU के बैनर तले विद्यार्थियों को covid19को देखते हुए मास्क, सेनिटाइजर का वितरण किया गया उनकी कक्षाएं कहाँ है बताया गया।
NSUI के कार्यकारणी अध्यक्ष ने बताया कि आगे भी महाविद्यालय में प्रवेश परीक्षाओं का होना है इस लिए जब तक परीक्षा चलती है NSUI छात्रों का सहयोग निरंतर करती रहेगी।
आगे बात करते हुए सुजीत कुमार सरोज ने बताया कि NSUI सदैव छात्रहित के लिए संघर्ष करती रहेगी जिस प्रकार प्रदेश देश मे प्रतियोगिता परीक्षाओं का परीक्षा होने से पहले ही पपेर लीक हो जा रहा है यह देश व प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है विगत दिनों में NSUI में सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया लेकिन सरकार के तरफ से कोई जवाब नही आया।
इसकी NSUI व सभी युवावर्ग कड़ी निंदा करता है।
इस मौके पर NSUI के कार्यकारणी अध्यक्ष सुजीत कुमार सरोज, जिला महासचिव राजकुमार सरोज, सचिव अक्षय लाल भारती, सचिव निखिल राज भारती, NSUI के साथी विशाल कुमार सरोज विद्यार्थियों की सहायता किए और बताया भी की अगर जिन विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा आगे है अगर किसी प्रकार की कोई दिक़त आती है तो वह बैनर पर दिए गए संपर्क सूत्र पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है।