दीवर ढ़हने से वृद्ध की मौत

0
174

गाजीपुर ।

जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के डंडापुर गांव निवासी सत्तर वर्षीय सीताराम यादव की मिट्टी की दीवार गिरने से उसमें दबकर उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सीताराम यादव बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने मिट्टी से बने घर में सो रहे थे। तभी मध्य रात्री के लगभग मिट्टी की जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई। वह उसी में दब गये। उनकी आवाज सुनकर परिवार लोग जगे तो देखे की दीवार गिर गई है। चिल्लाते हुए मौके की तरफ दौड़े तो चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोगों की भी भीड़ इकठ्ठा हो गई। गांव वालों की मदद से किसी तरह उनको मिट्टी हटाकर बाहर निकाला गया। आनन फानन में गांव के ही एक चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र दारोगा, सचिन और छह पुत्रियां हैं। पत्नी तिलेसरी देवी और बच्चों का रोकर बुरा हाल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here