Friday, April 19, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurपुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी : भगवती प्रसाद तिवारी

पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी : भगवती प्रसाद तिवारी

तीस नवम्बर को लखनऊ रैली की तैयारी बैठक में बोले ब्लाक अध्यक्ष

रेवतीपुर (गाजीपुर)। पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है हम इसको लेकर रहेंगे इक्कीस सूत्रीय मांगों को सरकार को पूरा करना ही होगा सरकार हमारी मांगों को पूरा कर बेसिक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करें । शिक्षक कर्मचारी अधिकारी पेंशनर्स मंच के30 नवंबर के लखनऊ रैली के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र रेवतीपुर पर हुई जिसमें प्रदेश के धरने में जोरदार भागीदारी का निर्णय किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष भगवती तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन , कैशलेस सुविधाऔर एक छत के नीचे रहने वाले विद्यालयों के शिक्षामित्र ,अनुदेशक, रसोईया की समस्याओं का समाधान सरकार को समय रहते कर देना चाहिए। मंच के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ ने 14 सितंबर को ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था, जनपद पर मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया तथा 28 अक्टूबर को जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन पर पूरे जनपद के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना प्रदर्शन किया। यह आंदोलन भी उसी की कड़ी का अगला रूप है।हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती उन्होंने कहा कि विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था तब तक सुदृढ नहीं हो सकती जब तक उस में कार्य करने वाले कर्मचारी प्रताड़ित होते रहेंगे ।उन्होंने सरकार से मांग की पुरानी पेंशन जो हमारे बुढ़ापे की लाठी है सरकार उसको देने का काम करें बैठक में 29 नवंबर की शाम को बस द्वारा लखनऊ कूच करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विजेंद्र सिंह, अमरीश राय ,प्रेम उपाध्याय ,इंद्रासन सिंह, इकबाल अंसारी, जयप्रकाश,मनोरमा सिंह, संजय खरवार, रितेश शैलेंद्र राय ,उस्मान अंसारी आदि उपस्थित रहें ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवती तिवारी एवं संचालन विजेंद्र सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular