उत्पीड़न व एफ आई आर वापस नही हुई तो पुन:आन्दोलन शुरु करने की चेतावनी।
कर्मचारी परिषद की हनक से जिला प्रशासन बैक फूट पर।
ग़ाज़ीपुर ,जिलाधिकारी के प्रभावी हस्तक्षेप व उनके द्वारा विवादित मामले की पुन: जाँच कराने हेतू मुख्य बिकास अधिकारी को नामित करने के आश्वासन पर ग्राम पंचायत ग्राम बिकास अधिकारी समन्वय समिति द्वारा पिछ्ले दो दिनो से समस्त विकास खण्डो पर चल रहा कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दिया है।उल्ल्खेनीय है कि सचिव डी पी आर ओ के दमनात्मक कार्यवाही से क्षुब्ध हो कर 15 फरवरी से जनपद के समस्त बिकास खण्डो पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे के आन्दोलन मे समर्थन की घोषणा से आन्दोलन व्यापक होने की संभावना से जिला स्तरीय आधिकरियो से दो चरण की वार्ता बिफल होने के बाद सीडीओ ने समन्वय समिति के लोगों को कल रात द्विपक्षीय वार्ता की ,व अनुरोध किया कि जिलाधिकारी मुख्यालय से बाहर हैं दो दिन के लिये आन्दोलन को स्थगित करें,किन्तू समन्वय समिति के अध्यक्ष द्वय ओम प्रकाश यादव व सुर्यभानु राय ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आन्दोलन को एक सप्ताह के लिये स्थगित करने की बात कही।आज समन्वय समिति के कोर कमेटी की बैठक सदर ब्लाक के धरना स्थल पर आयोजित कर आन्दोलन को एक सप्ताह के लिये स्थगित करने की घोषणा की ।परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे ने कहा की यदि जिला प्रशासन द्वारा वादा खिलाफी की गई तो आन्दोलन को पुन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।इस अवसर पर बैज नाथ तिवारी,पवन पाण्डेय,कंचन जायसवाल,अनिल यादव,बिनीत राय,शशी राय,संजय यादव,विजय खरवार,सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी धरना स्थल पर शामिल रहे।