गाजीपुर । गहमर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक अभियुक्त को 32 सीसी देसी शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
जानकारी अनुसार उप निरीक्षक संतोष कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की बारा गांव के पास अंडे की दुकान पर एक अभियुक्त द्वारा शराब की खेप बिहार में तस्करी के लिए ले जा रही है। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक संतोष कुमार मय हमराह घेराबंदी करते हुए अंडे की दुकान पर खड़े एक व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ लिया। जब उसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से 32 सीसी देसी शराब बरामद हुई। पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना नाम राजू शर्मा पुत्र चंद्रशेखर शर्मा निवासी अमरथा रोहतास बिहार बताया। कहाकि बिहार में शराब बंदी के बाद शराब को तस्करी के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
इस बाबत गहमर कोतवाल दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त को 32 सीसी देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करने के साथ ही जेल भेज दिया गया।