वर्ष 2024-2025 के ट्रायल हेतु क्रिकेट खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण शीघ्र।

0
1512


उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु ट्रायल के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण ऑनलाइन होगा | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि ट्रायल हेतु खिलाडियों के पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में कानपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था | इस कार्यशाला में यह निर्धारित हुआ कि सभी फॉर्मेट यथा – अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-24 तथा ओपन/रणजी के ट्रायल का पंजीकरण इस वर्ष ऑनलाइन माध्यम से होगा | पंजीकरण की तिथि की घोषणा जल्द ही यू.पी.सी.ए. द्वारा कर दी जाएगी | पंजीकरण खिलाडियों के आधार कार्ड पर दर्ज़ तथ्यों के आधार पर होगा | उन्होंने बताया कि चूँकि सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होने के वजह से समय की विशेष बंदिशे रहेंगी | उन्होंने मंडल के अभी खिलाडियों से अपील की कि पंजीकरण सुगम व सरल बनाने के उद्देश्य से गाजीपुर मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर में समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य से रंजन सिंह (मो० 7839349331) व नरेन्द्र प्रजापति (मो० 8112529953 ) से सम्पर्क कर फॉर्म लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया से परिचित हो जाएँ।


उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पंजीकरण आधार आधारित होने के कारण ओ.टी.पी. द्वारा ही होगा | अतः समय रहते सभी खिलाडी अपने-अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर की पुष्टि कर लें, जिससे की पंजीकरण के समय ओ.टी.पी. मिलने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो एवं आवश्यकता होने पर खिलाडी अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक करा लें |
जी.डी.सी.ए. अध्यक्ष ने बताया कि पंजीकरण आवेदन फॉर्म सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तथा खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल से संबद्ध सभी जनपदों में स्थान तथा प्रतिनिधि अधिकृत कर दिया गया है | जनपद गाजीपुर से रंजन सिंह (मो० 7839349331) व नरेन्द्र प्रजापति (मो० 8112529953 ), मऊ जनपद से डॉ संजय सिंह (अध्यक्ष) एवं हामिद आलम (मो० 9517123486 / 6386636078) तथा बलिया से अजित कुमार सिंह (मो० 9616110058 / 9580702880) तथा अजय कुमार सिंह (मोबाइल – 9120027471) को अधिकृत किया गया है | उन्होंने मंडल के सभी खिलाडियों से अपील की कि वर्ष 2024-25 के लिए सभी श्रेणी के ट्रायल हेतु चल रहे पंजीकरण में समय रहते अधिकृत अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना पंजीकरण करा लें | असुविधा की स्थिति में खिलाड़ी अपनी सुविधानुसार गाजीपुर में गाजीपुर मंडल कार्यालय पता – एन०वाई० सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स परिसर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ए०टी०एम० के बगल में, रायगंज गाजीपुर (सम्पर्क – 8112529953 / 7839349331 समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के मध्य), से सम्पर्क कर सकते हैं | मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद के खिलाडियों से अपील की कि सभी खिलाड़ी व उनके अभिभावक समय रहते स्वयं की सुविधानुसार उपरोक्त निर्धारित किसी भी स्थान अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति सहित सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत हो जाएँ | उन्होंने बताया कि अधूरे एवं अस्पष्ट तथा तथ्यागोपन से भरे गए आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं जिसके लिए भरा गया पंजीकरण शुल्क वापस नहीं होगा एवं न ही कार्यालय इसके लिए उत्तरदायी होगा
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह व सचिव उमेश चन्द्र राय के अतिरिक्त बरुन अग्रवाल, प्रकाश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here