नोयड़ा । आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर जिला कार्यालय सेक्टर 116 में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए एवं आचार संहिता की गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गौतमबुद्ध नगर सांसद डा महेश शर्मा, उत्तरप्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी , दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता शुभेंदु अवस्थी उपस्थित रहे॥
कार्यक्रम में आए हुए प्रबुद्ध वर्ग के सभी लोगों को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है, उन्होंने बताया कि 2014 से पहले भारत विश्व में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन आयात करता था परंतु आज केंद्र और प्रदेश सरकार की सफल नीतियों के फलस्वरूप भारत मोबाइल निर्यातक देशों की सूची में अग्रणी स्थान पर है और इसमें उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान है॥ सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि किस प्रकार से भारत अधिकतर रक्षा उपकरण और हथियार आयात करता था परंतु आज के बदले हुए परिवेश ने भारत को मिसाइल ने निर्यात करने के आर्डर विश्व के अनेक देशों से प्राप्त हो रहे हैं॥
उत्तर प्रदेश में बनने वाली ब्रह्मोस मिसाइल अब विश्व में निर्यात की जायेगी॥ इसी प्रकार अनेक रक्षा उपकरणों का निर्माण भारत में आरंभ हो चुका है जिससे भारत अब रक्षा उपकरणों को विश्व बाजार में निर्यात कर सकेगा॥ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज भारत सिर्फ तकनीकी और आर्थिक सुपर पावर के रूप में ही नहीं उभर रहा है अपितु आज भारत संपूर्ण विश्व का नेतृत्व करने के लिए आगे बढ़ रहा है॥ उन्होंने बताया की मानवता के आदर्श प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा और वर्तमान परिदृश्य में भारतीय संस्कृति और मूल्यों को विश्व पटल पर स्थापित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा॥ सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है और आज उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और उत्तर प्रदेश सुदृढ़ एवं सशक्त भारत का प्रमुख स्तंभ रहेगा॥
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ,”बदले बदले मेरे सरकार नजर आते हैं, क्योंकि देश में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नजर आते हैं”॥
अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, चाहे जितनी करले पढाई, वह निकले असली गुंडागर्दी वाले सपाई॥
उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से निवेदन करते हुए कहा आप सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश में पुनः योगी सरकार बनेगी और आने वाले वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सुशासन, विकास एवं समृद्धि के नये कीर्तिमान स्थापित करेगा॥
इस बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने करी और सभी का धन्यवाद दिया।


बैठक में विधानसभा प्रभारी बसंत त्यागी, महामंत्री उमेश त्यागी, डिंपल आनंद, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, नरेश शर्मा, राकेश शर्मा, तन्मय शंकर, हर्ष चतुर्वेदी, अहसान खान, सरफ़राज़ अली, शारदा चतुर्वेदी, गोपाल गौर, रामनिवास यादव, अर्पित मिश्रा, मनोज शर्मा, शिवंश श्रीवस्ता, मल्लिकेश्वर झा , मुक्ता नंद शर्मा, प्रज्ञा पाठक, साधना शर्मा, वंदना शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह सूचना जिला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर जी से प्राप्त हुई।