Friday, April 19, 2024
spot_img
HomePurvanchalपूर्वाचल प्रभारी बने पंकज पाण्डेय

पूर्वाचल प्रभारी बने पंकज पाण्डेय

मऊ ।ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पंकज पाण्डेय को पूर्वांचल प्रभारी का पद संगठन के मा.राष्ट्रीय महासचिव पंडित अजीत कुमार पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया। यह फैसला संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित श्रीनाथ पाण्डेय जी के निर्देशानुसार व सभी पदाधिकारियों के सहमति से राष्ट्रीय महासचिव जी के निवास गांव खुखुंदवा,कोपागंज में हुई बैठक में लिया गया। साथ ही पंकज पाण्डेय को भगवान परशुराम जी का छायाचित्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

बैठक के दौरान संगठन के जिला प्रभारी प्रेम प्रतीक दुबे, जिला महामंत्री अजय त्रिपाठी, जिला संयोजक सतीश पाण्डेय जिला संरक्षक अविनाश पाण्डेय व परशुराम सेना रानीपुर,मऊ के ब्लाक अध्यक्ष कृष्णा मिश्रा ब्लाक महामंत्री महावीर चौबे, ब्लाक मीडिया प्रभारी ब्राह्मण मानस तिवारी ब्लाक उपसचिव नितिन दुबे आदि लोग मौजूद रहें। पंकज पाण्डेय को सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव पंडित अजीत कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह पद इनके संगठन के प्रति लगनशीलता, कार्यकुशलता व सक्रियता को देख कर दिया गया है। और हमारे संगठन के अधिकतर पदाधिकारियों की बहुत पहले से यह मांग भी थी कि पंकज पाण्डेय जी को जिला स्तर के बजाय बड़ी जिम्मेदारी दी जाए।

इसलिए सम्मानित कार्यकर्ताओं के ही सुझाव एवं सहमति का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने यह फैसला लिया कि पंकज पाण्डेय को पूर्वांचल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस मौके पर जिला प्रभारी प्रेम प्रतीक दुबे ने अपने जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को प्रसन्नता है कि हम सभी कार्यकर्ताओं के बातों का मान रखकर हमारे राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बड़े भाई पंकज पाण्डेय जी पर विश्वास जताया है यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हमारे जिलाध्यक्ष जी को पूर्वांचल प्रभारी बनाया गया है।

हम बहुत बहुत बधाई देते है साथ ही हम यह आशा भी करते है कि जैसे अबतक पाण्डेय जी ने हम सभी के भावनाओं को समझ कर हम सब के दु:ख सुख में यथोचित सहयोग करते रहें है। ऐसे ही अब पूरे पूर्वांचल में अपने संगठन की मजबूत कार्यकरिणी बना कर हर ब्राह्मण की सेवा में सदैव तत्परता दिखाते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत मे भगवान परशुराम जी का जयकारा लगाते हुए पंकज पाण्डेय जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular