Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeauraiyaताबड़तोड़ चोरी की घटना से लोग सहमे,पुलिस लेटलतीफ

ताबड़तोड़ चोरी की घटना से लोग सहमे,पुलिस लेटलतीफ

    सहार/औरैया (विपिन गुप्ता)।  बीती रात चोरों ने कस्बा सहार में जमकर लूटपाट की।जिससे पीड़ित ग्रामीण सहमे हुए है।कस्बा के निवासी संजय पालीवाल से बाकायदा चोरों की मुठभेड़ भी हुई।संजय पालीवाल ने अदम्य साहस का परिचय देकर एक चोर को पकड़ भी लिया, लेकिन तबतक पीछे से आकर दूसरे चोर ने तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया।उसके बाद भी उन्होंने शोर मचाते हुए काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन मौका पाकर चोर भाग निकले।दूसरी वारदात चोरों ने गणेश अवस्थी के घर पर की चुपके से अलमारी का ताला तोड़कर दो जोड़ी झाले,झुमके,पायल ,बिछिया,तोड़ियाँ,लर,4000 नकद पार कर दिए।गृहस्वामी को सुबह पता चला।तीसरी वारदात सत्ते अवस्थी के घर पर की हालांकि गृहस्वामिनी और उनकी पुत्री ने जान लिया लेकिन चोरों ने उनको तमंचा दिखा चुप करा दिया।और आराम से लूटपाट करके चलते बने।यहां इस घर के व्यक्तियों ने बताया कि उसी समय 112 को कॉल किया गया,आधे घण्टे बाद 112 कि गाड़ी आइ।जब अवस्थी परिवार ने गाड़ी में मौजूद सिपाहियों को उनकी कदकाठी और भागने की दिशा बताई।तो बताते हैं उन्होंने कहा कि आप लोग सुबह चौकी आकर सूचना दे दीजियेगा। अगर पी आर बी के सिपाही उनकी बात मानकर तुरन्त एक्शन ले लेते तो शायद चौथी चोरी जो छोटेलाल दोहरे के यहां हुई ना होती।जो वहां से बमुश्किल 350 या 400 मीटर की दूरी पर था।बहरहाल चोरों ने तो अपना काम बखूबी किया।

इसे भी पढ़ें- चौधरी चरण सिंह का सम्पूर्ण जीवन किसानों की खुशहाली व देश के विकास के लिए रहा-विधायक

इधर चौकी पुलिस द्वारा गश्त बराबर होती है,सिपाही एवं स्वयं चौकी इंचार्ज प्रदीप अवस्थी खुद कभी पैदल कभी पुलिस जीप से गश्त करते हैं।पर कस्बे का दायरा बड़ा होने के चलते चोरों ने रेकी कर आराम से लाखों के माल पर हाथ साफ कर आराम से चलते बने।इधर जब चौकी इंचार्ज ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया,तो फॉरेंसिक टीम को घटना के अनावरण हेतु भेजा गया।लेकिन टीम के सदस्यों के पहुंचने के पहले काफी लोगों का आवागमन घटना स्थलों पर हो चुका था इसलिये कोई सफलता हाथ नही लगी।पीड़ित ग्रामीणों के अनुसार चोरों की संख्या तीन थी और वह एक तमंचा और एक डेढ़ फूटा लोहे की रॉड लिए हुए थे।ग्रामीणों ने प्रशासन से इन हुई चोरियों का पर्दाफाश कर चोरों को पकड़ने की अपील की है जिससे चोरियों पर अंकुश लग सके औऱ उनकी पुनरावृत्ति ना हो।

लोगों में उम्मीद है कि आगे से पुलिस ऐसी घटनाओं को न होने देने के लिए रात्रि में गश्त कर चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास करेगी क्यों कि गत वर्षों में देखा गया कि सर्दी आते ही चोर ताबड़तोड़ चोरियों जैसी घटनाओं को अंजाम देते है गत वर्ष 2018 में कई चोरियां सर्दियों के समय मे हुई लगातार चोरों ने पुलिस को चुनौती देकर आये दिन घटनाओं को अंजाम दिया इसके उपरांत अभी तक किसी घटना का उजागर नही हो सका है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login