हिसार, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि प्रदेश की जनता का हित राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद के घर तक पहुंचे, लेकिन विपक्षी दल जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं और प्रदेश के विकास की राह में रोड़े अटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर तेल की कीमतों में कमी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैट को कम कर दिया है, जिसके बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 106.94 से घटकर 95.27 रुपए और डीजल कीमत 98.60 रुपए से घटकर 86.51 रुपए रह गई है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर भी लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से सीधा सवाल किया कि यदि वे जनहितैषी सोच रखते हैं तो उनके शासन वाले पडौसी राज्यों में पैट्रोल व डीजल के दाम हरियाणा से ज्यादा क्यों हैं। आंकड़ों का हवाला देते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रदेश से ज्यादा हैं। पंजाब में पेट्रोल 105.02 रुपए है वहीं दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए है। राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपए है। इसी प्रकार से पंजाब में डीजल की कीमत 88.76 रुपए है तो दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 है। राजस्थान में डीजल 95.71 रुपए है। इन राज्यों के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा में पेट्रोल और डीजल ज्यादा सस्ता मिल रहा है, जिसका सीधा फायदा प्रदेश की जनता को मिल रहा है।