टोहाना,
महिला एवं बाल विभाग द्वारा बुधवार को पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुपोषण को दूर करने एवं संतुलित आहार के लिए शपथ दिलाकर किया गया। सुपरवाइजर कर्मजीत कौर, सुमन डोबी, रचना व सुमन मलिक ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्री स्कूल एजुकेशन प्रशिक्षण के दौरान पोषण आहार लेने की शपथ भी दिलाई गई।विभाग के अधिकारियों ने बताया हर साल की तरह इस साल भी जिला एवं खंड स्तर पर सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया पूरा महीने विभाग द्वारा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार लेने संबंधित गतिविधियों के अनुसार जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पोषण माह का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पौष्टिक आहार बारे जागरूक करना है। एक गर्भवती महिला व बच्चे के लिए जरूरी है कि उसके भोजन में पौष्टिक आहार को शामिल किया जाए। पौष्टिक आहार व हरी सब्जियां गर्भवती महिलाओं व शिशुओं में आयरन की कमी को दूर करती है, साथ कुपोषण से बचाव करती है। उन्होंने कहा पोषण माह के तहत विभाग द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर महिलाओं व किशोरियों को अच्छे पोषण युक्त भोजन लेने के बारे में जागरुक किया जाएगा।